IMG-20200606-WA0007-782100

जो सब जानना चाहते हैं वो राज़ बता दूं क्या?
कल का भरोसा नहीं इसलिए आज बता दूं क्या?
फालतू बैठे हो तुम यहां,
तुम्हारे लायक कोई काज बता दूं क्या?
अभी तुम्हारा गीत कम अच्छा लग रहा है,
जो इस गीत में प्रयुक्त हो वो साज़ बता दूं क्या?
तुम इतना धीरे-धीरे चल रहे हो पैदल,
तुमको तेज़ गति का परवाज़ बता दूं क्या?
तुम्हें सुनाई नहीं दे रही उसके दिल की बात,
तुमको उसके दिल की आवाज़ बता दूं क्या?

Anurag Maurya

इस पोस्ट पर साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by Techie Desk