e9d7b19f-130c-4503-a8d5-a5cc80b39b43

आओ बच्चो ! पेड़ लगाएँ,
 हरा  भरा अब देश  बनाएँ।

  पेड़ हमें प्राण वायु देते,
  बदले में वे कुछ नहिं लेते।

चुन्नू - मुन्नू पेड़ लगाओ,
भारत को अब स्वच्छ बनाओ।

सब वृक्षों का सम्मान करो
अब और नहीं अपमान करो

पेड़ बहुत होते हितकारी,
 दूर वही करते बीमारी।

 पेड़ों से ही है स्वच्छ हवा,
इंसानों की बस यही दवा।

Anuranjan Kumar

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk