तू बस एक सवाल है मेरा 
जो मुझ तक उलझ कर रह जाता है।
तू बस एक सपना है।
जो हर सुबह को मुझे तन्हाइयो में छोड़ जाता है।
मैं वो राज हूँ तेरी 
जो हर पल तू मुझ से पीछा छुड़ाना चाहता है।
अब भला तुम से दूर जाऊँ तो कैसे जाऊ?
अब तो तू हर चहरे में भी नज़र आता है।
फ़क़त नूर नही हूँ मैं।
शायद इसलिए भी दूर हूँ।
मुझे समझाने नही आता है और यह भी सच है
की गर तुम जो रूठो तो मुझे मनाने भी नही आता है।
और कितनी मोहब्बत है तुम से जताने भी नही आता है।
गर तुम जो रूठो तो मनाने भी नही आता है।
मैं वो जवाब हूँ।
जो अक्सर रोज़ रातो को तेरी तकियों के नीचे सो जाती हूँ।
क्या बिगड़ेगा मेरा?
जो तू मुझ से दूर जाता है।
तू बस सवाल है मेरा
जो तुझे अक्सर औरो के साथ पाती हूँ।
खामोश रह जाती हूँ।
क्योंकि महफ़िलो में बदनाम नही करना चाहिए हूँ।
ख़ैर कदर करे भी तो कैसे करे तू मेरा
मैं जो बिना मांगे तुझे मिल जाती हूँ।
ख़माखा मगरूरी थी मेरी 
जो मैं टूटे हुए काचो सा नज़र आती हूँ।
अब प्यार कर तो क्या और कैसे करूँ?
मैं हर किसी की कहानी का हिस्सा नही बनना चाहती हूँ। 

Radha Mahi Singh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk