Read A Poetry - We are Multilingual Publishing Website, Currently Publishing in Sanskrit, Hindi, English, Gujarati, Bengali, Malayalam, Marathi, Tamil, Telugu, Urdu, Punjabi and Counting . . .
दो रास्ते हैं जिंदगी के ,लड़ो या मरो। समस्याओं को हावी होने दो या युद्ध करो।
लाचार बन बैठा जाओ या सतत कर्म साधना करो। हताश होकर भुगतो या समाधान की कोशिश करो।
श्री कृष्ण के कर्म सिद्धांत पालो या कर्महीन होकर मरो। सकारात्मक जीवन जियो या नैराश्य का दामन थामो
बाल, वृद्धकी सेवा करो या भोग को अपनाओ। देश हित कल्याण करो या स्वार्थी बन जीवन जियो।
कोरोना का डटकर सामना करो या गिरफ्त में आ जीवन खोओ। साफ सफाई कर हाथ धोओ या मनमर्जी कर बीमार पड़ो।
आओ सब मिलकर संकल्प करें , कोरोना का डर भगाओ।
जीवन शैली को परिष्कृत करो या नियत ढर्रे पर जी बीमार पड़ो। विश्व व्यापी रोग का सामना करो या इसकी गिरफ्त में आ जाओ। आओ मानव समाज करे सामना न डरो न हिम्मत हारो।