79265824-3673-4390-840b-0df4cf673378



 चाँद मेरा मुझसे रूठ गया

इश्क़ का वो रोज़ा टूट गया

भूल जाता हूँ राह सिम्त की

हाथ जबसे तेरा छूट गया

एक खज़ाना था दिल भी उनका

लूटना था जिसको वो लूट गया

उनका रोना भी अब याद नही

कौशिक जो छूट गया छूट गया



Keshav Kaushik

इस पोस्ट पर साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by Techie Desk