जीवन: एक संघर्ष . . .

अपने जीवन की कठिनाइयों से,
हर पल मैं लड़ता हूँ।
जीत-पराजय का सामना करता, 
मानो एक-एक पल मैं जीता और मरता हूँ।
आस-पास के लोग भी ऐसे,
जो ख़ुद जीने के बजाए, दूसरों को जीने नहीं देते।
खाना तो दूर की बात है,
ये तो चैन से दो घुट पानी भी पिने नहीं देते।
किन-किन से लड़े हम,
ये अब समझ नहीं आता है।
लड़ते-लड़ते तो कमज़ोर हो गए हम,
अब और हमसे लड़ा नहीं जाता है।
परंतु लड़ना तो सबसे है,
जो काटें बनकर हमारें राहों में अँटके हुए है।
अपनी ख़ुद की राह भुलाकर,
हमारी राहों में भटके हुए है।

– Author Niraj Yadav
(Bhopatpur Nayakatola, Motihari: Bihar)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk