कदमों में आ गई मंजिल हमारे . . .
ना जाने अब किस किस का सदगा होगाहम तो अभी उतरे हैं जमीं पर
अभी तो आसमान का भी सीना छलनी होगा
कदमों में आ गई मंजिल
अब अपना भी एक जमाना होगा
जिसका कुछ नहीं है दुनिया में
अब उसका भी एक आशियांना होगा
कदमों में आ गई मंजिल
ना जाने अब क्या क्या होगा
अब तो हर मंजिल पर
बस अपना ही मुकाम होगा
कदमों में आ गई मंजिल
ना अब किसी से कोई गुनाह होगा
निकाला था घर से अकेला
पीछे अब मेरे एक बड़ा कारवां होगा
कदमों में आ गई मंजिल
मैं इतना निरन्तर चला होगा
डगर कठिन थी इतनी मेरी
पर मैं हर मुश्किल से इतना लड़ा होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें