आजाद तुझे सहस्त्र सलाम प्रणाम है

राष्ट्र ऋणी तेरा गाए नित् यश गान है
वादों इरादों का धनी अटूट राष्ट्रवादी

स्वाधीनता का मतवाला दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी
बेखौफ मतवाला भारत मां का रखवाला

जोश प्रबल दुश्मन का होश उड़ाने वाला
स्वायत्तता का पुजारी मां भारती पे वारी

दुष्ट अंग्रेजों का जीना किया तूने भारी
काकोरी कांड का सहयोगी बनके निर्भय जोगी

जनरल साउंड की हत्या का सक्रिय योगी
हिंदुस्तान की अस्मिता हेतु दी कुर्बानी

गतिविधियों ने तेरी कराई याद गोरों को नानी
सार्थक नाम को किया तू ऐसा वीर सेनानी

रहा आज़ाद मरा आज़ाद तू ऐसा अवतारी
तेरे जन्म से हुई यह माटी आभारी
पीढ़ियां गाएगी गाथा तेरी ओ वीर व्रतधारी

Geeta Kumari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk