माता पधारी खड्ग खप्पर लिए हमारी।
कष्ट मिटेंगे अब कोरोना का होगा डर नहीं।


व्रत ,नियम ,संयम से जिएंगे पवित्र जीवन।
साफ स्वच्छ घर में सेनिटाइज रहेंगे तो कोरोना से कोई डर नहीं।


हाथ धोएंगे बार बार,घर द्वार रखेंगे  धो पौंछ कर।
फल सब्जी धोकर खाएँगे,गर्म  भोजन से कोरोना का डर नहीं।


ठंडी बासी चीजों का करे परित्यागसभी।
अदरक तुलसी कालीमिर्च की  चाय से कोरोना का डर नही।


योग आसन ,प्राणायाम ,से अंदरूनी ताकत बढ़ेगी।
 पौष्टिक भोजन से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ,अब कोरोना से डर नहीं।


सकारात्मक सोच,मजबूत इच्छा शक्ति रखकर करेंगे मुकाबला।
घर में अनुशासन से रहेंगे ,,सख्ती से तो कोरोना से कोई डर नहीं।


धूप दीप ,आरती और कपूर लवंग की धूणी रमाकर।
पर्यावरण स्वस्थ ,कीटाणु मुक्त बना देंगे तो होगा कोरोना से डर नहीं।

Neelam Vyas

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk