जिस देश में निर्भया जैसी बेटी को वर्षों से न्याय नहीं मिला उस देश में  महिला दिवस मनाया जाना उचित है क्या?

जिस देश में अक्सर ही बेटियो को प्रताड़ित किया जाता उस देश मे महिला दिवस मनाया जाना उचित है क्या?
आज मेरा सवाल है संविधानों की उन दिवारों से जिस देश में बेटीयाँ कोख में दम तोड़ दिया करती है बस इस डर से की वह किसी दरिंदो के भूख की निवला ना बन जाए।

 क्या उस देश में महिला दिवस मानया जाना उचित है क्या?
जिस देश में लक्ष्मी का रूप बता कर जिस्मो का हवस बुझाया जाता है।

उस देश में महिला दिवस मनाया जाना उचित है क्या?

आज मेरा सवाल है उन लोकतंत्रों के यधपति मेरे भाइयों से जहाँ  9 वर्ष की बेटी सलामत नही क्या वहाँ महिला दिवस मनाया जाना उचित है क्या?

जिस देश मे महिलाएं शश्क्त नही  तो महिला शाशक्ति करण का परचम फहराना जायज है क्या?
आज सवाल है मेरा उन सारे सवालों से क्या मेरे सवालों का कोई जवाब है क्या?

Radha Mahi Singh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk