कुत्ते से ये बाते सीखे
१. बहुत भूख हो पर खाने को कुछ ना मिले या कम मिले तो भी संतोष करे.
२. गाढ़ी नींद में हो तो भी क्षण में उठ जाए.
३. अपने स्वामी के प्रति बेहिचक इमानदारी रखे
४. नीडरता.

these qualities should be learned from the dog.

Contentment with little or nothing to eat although one may have a great appetite;
To awaken instantly although one may be in a deep slumber;
Unflinching devotion to the master; and
Bravery;

गधे से ये तीन बाते सीखे.
१. अपना बोझा ढोना ना छोड़े.
२. सर्दी गर्मी की चिंता ना करे.
३. सदा संतुष्ट रहे.

These three things should be learned from the ass.

Although an ass is tired, he continues to carry his burden;
He is unmindful of cold and heat;
He is always contented; 



जो व्यक्ति इन बीस गुणों पर अमल करेगा वह जो भी करेगा सफल होगा.

He who shall practice these twenty virtues shall become invincible in all his undertakings.



एक बुद्धिमान व्यक्ति को निम्नलिखित बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए ..
१. की उसकी दौलत खो चुकी है.
२. उसे क्रोध आ गया है.
३. उसकी पत्नी ने जो गलत व्यवहार किया.
४. लोगो ने उसे जो गालिया दी.
५. वह किस प्रकार बेइज्जत हुआ है.

A wise man should not reveal his loss of wealth, the vexation of his mind, the misconduct of his own wife, base words spoken by others, and disgrace that has befallen him.

Chanakya Neeti

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk