इस मुल्क के दो टुकड़े करा कर गये अंग्रेज़,
 हिंदू और मुसलमा को लारा कर गये अंग्रेज।

वे जाति जाति थोप गए नीतियां अपनी,
 फैलाओ भेदभाव सिखा कर गये अंग्रेज।
पढ़े - नहीं पेट भरता महज . . .
बदकिस्मती हमारी जो अपनायी उनकी राह,
 आपस में दिली दूरी बढाकर गये अंग्रेजी।

अब फट और बैर का फल सबको भा रहा,
 सच है कि स्वाद हमको चखा कर गये अंग्रेज।
पढ़े - महिखाने सी भरी हुई है . . .
कश्मीर की बीमारी है देन उन्हीं की,
है लाइलाज़ इसमें फंसाकर गये अंग्रेज।

आजादी हमने पाई चुकाई बड़ी कीमत ,
अपनी मसाल हमको थमा कर गये अंग्रेज।
पढ़े - प्यार में . . .
झांसे में उनके आ गए थे अपने रहनुमा ,
चुन पाये नहीं डगर घुमाकर गये अंग्रेज।

शाहरुख सारी दुनियां ही आगे निकल गयी,
 हम बढ़ न पाये कांटे बिछा कर गए अंग्रेज।

Shahrukh Moin

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk