तुम तरुवर मैं बेल सही
तुम मेरा जीवनआधार सही
तुम सशक्त और मेरा सहारा सही
तुम आश्रयदाता, मेरा आभार सही

पढ़े - खुश रहिए आप मुस्कराइए . . .

पर बस, यही मेरा अस्तित्व नहीं
मैं बेल हूं, तुम्हारी सज्जा
मैं रूप लूं तुम्हारे आकार सा
सीमित कर लेती तुम तक खुद को
समर्पित निष्कपट निराभिमान हूं

पढ़े - नासमझी . . .

और सुनोगे मेरा सामर्थय
ढूंढ ही लेती तुम में अपना आधार
तुम संग हसती , तुम संग गाती
तुम्हारे लिए ही खिलखिलाती
तुम्हारा रंग ले, संगिनी बन जाती
तुम्हारे अपनों संग घुल जाती
तुम संग संसार बसाती

फिर तरुवर तुम्हें क्यों अहंकार

 Reeta Poddar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk