हार मत मानना . . .

तू गिर गया तो क्या?
उठकर चलना सिख।
कब तक दूसरों का इतिहास पढ़ेगा?
अब ख़ुद अपना इतिहास लिख।

अपना जीवन गुजार मत,
दूसरों के रास्ते पर चलते-चलते।
तू अपना रास्ता ख़ुद बना,
और उसी पर चल संभलते-संभलते।

तू अपने मंजिल तक ज़रूर पहुंचेगा,
बस ख़ुद पर इतना विश्वास रख।
चाहें जो भी हो जाए लेकिन हार मत मानना,
बस ज़ारी अपना प्रयास रख।

— Niraj Yadav

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk