Read+A+Poetry+-+Love

प्रेम . . .

सीने से लगाकर तुमसे
बस इतना ही कहना है।
की जिंदगी भर तुम्हारी
बाहों में प्रेम से रहना है।।

मेरी साँसों में तुम बसे हो
दिल पे तुम्हारा नाम लिखा है।
मैं अगर खुश हूँ आज तो
ये एहसान तुम्हारा है...।।
मुझे आँखो में हरपल तेरी ही
एक तस्वीर दिखती रहती है।
दिल दिमाग पर तू ही तू
हर पल छाई रहती है।।

भूलकर भी मुझसे प्रेम करना
तुम कभी छोड़ना मत।
वरना मेरी मौत का पैगाम
तुझे जल्दी ही मिल जायेगा।।
देख नहीं सकता मैं तुझे
अब किसी और के बाहों में।
क्योंकि ये दिल अब तेरे बिन
कही और मेरा लगता नहीं।।


Sanjay Jain

इस पोस्ट पर साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by Techie Desk