समस्त सुधिजनों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

शीर्षक - भारत की बुनियाद विवेकानंद

व्यक्तित्व नहीं बुनियाद विवेकानंद
टिका जिस पर विराट महल सांस्कृतिक
रोबीले ,शालीन, गरिमामय संत तेरे

पुन:जन्म को तरसे यह आसमां जमीं
शिष्य प्यारे तू रामकृष्ण के
निभाई परंपरा सनातन धर्म की

पाकर असीम कृपा गुरु के
किया आत्म- साक्षात्कार तन -मन की
अनन्य भक्ति निष्ठा अटूट

परमात्मा मिलन की लालसा प्रबल
गुरु भजन भए दिव्यतम आदर्श
समाहित गुरु में स्वरूप सकल

धर्म -जाति का भेद ना तनिक
मानवता मात्र बना धर्म श्रेष्ठ
पनपने न दी धर्मांन्धता तनिक

विसर्जित की हठधर्मिता ज्येष्ठ
प्रतिपादन कर उपदेश गीता के
भारत को वैश्विक सिरमौर किया 

विश्व सर्व धर्म महासभा आकर
सनातन संस्कृति को पूरजोर किया
समता का सिद्धांत समझाकर

जग् को वेदांत ज्ञान दिया
देशभक्त संत समुख सब नतमस्तक
राजयोग को मान दिया

चमत्कारिक ओजस्वी वाणी से
सभागणों को वशीभूत किया
अचंभित थे सारी धर्मावलंबी

उपनिषद पुराण को बांच दिया
एकेश्वरवाद रूप अच्युत के
समागम के है मार्ग अनेक

जैसे सारी सरिता मचल-मचल के
सागर में हो जाए एक
समाधि लीन हुए अल्पायु में

दिव्यता को आत्मसात किया
बहुमुखी प्रतिभा के संज्ञान में
ब्रह्मांड को परमानंद किया

युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत तुम
ऊर्जावान वीर व्रतधारी
युगो युगो बसों वाणी में

उवाचे जो संत सन्यासी धर्माचारी

Geeta Kumari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk