समय बहुत बलवान रे भाई . . .


समय बहुत बलवान
समय के आगे चल ना सके
ताक़त पैसा , ईंसान रे भाई
समय बडा बलवान


समय का करिए मान रे भाई
समय से डरिए ये जान
समय ना भेद करे चाहे हों
निर्बल या बलवान
समय बड़ा बलवान


समय से डरे ईश्वर भी
समय से डरे प्रकृती भी
समय हिला दे शिंघासन
समय से डरे राजा भी
समय का करीए मान
समय बड़ा बलवान


कर्म पर करो मान रे भाई
फल ना तुम्हारे हाथ
सफलता या असफलता
मान हो या अपमान रे भाई
समय का समझो दान रे भाई
समय बड़ा बलवान


समय स्वम है अनुसाशित
अनुसाशन का पाठ पड़ता
समय से जो ना कदम मिलाता
मिट्टी में उसको समय मिलाता
समय बड़ा बलवान रे भाईं
समय बड़ा बलवान

Rekha Jha

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk