Anu


 इश्क़ के बिना दिल तोड़ना बड़ा मुश्किल होता है
टूटा हुआ दिल को जोड़ना बड़ा मुश्किल होता है।

अपनों को भूल कर सब दिल अजनबी से लगते हैं
उस पे दिल लगा कर मोड़ना बड़ा मुश्किल होता है।


शुरुआती मोहब्बत, इश्क़ में सुकून बहुत मिलते हैं
किसी पे दिल को  छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है।

वो नन्हा सा दिल  किसी के दिल में जुड़ जाता है
जुड़ा हुए दिल को फोड़ना बड़ा मुश्किल होता है।

बातें करता है दिल जिस से उस पे  समा जाता है
 बिना बातें के दिल जोड़ना बड़ा मुश्किल होता है।

Anuranjan Kumar

इस पोस्ट पर साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by Techie Desk