*ग़ज़ल*

*इस दुनियां को मैं जुल्म का बाजार लिख दूं,*
 कलम को ही सबसे बड़ा हथियार लिख दूं।


*जहरीली सियासत को घटिया कारोबार लिख दूं,*
 तू कहता है कैसे तुझको रियासत का सरदार लिख दूं।


 *दगा देने वाले फरेबी मैं तुझको मक्कार लिख दूं,*
 लहू में डूबी स्याही को कैसे मैं पाक़ीज़ा अख़बार लिख दूं।


 *तेरी सारी चापलूसी को मैं बेकार लिख दूं,*
अमीरों के दोस्त को मैं कैसे गरीबों का यार लिख दुं।


*साखो के उल्लू को में सियासत का बाजार लिख दूं,*
 तेरे कारनामें को देख सिर्फ तुझे मैं गद्दार लिख दुं।


 *अमन फेलायेगा तो तूझे मैं अमन का पैरोकार लिख दूं,*
 शाहरुख़ वफा दिखती नहीं, उसमें कैसे मैं वफादार लिख दुं।

*शाहरुख मोईन*
अररिया बिहार
9534848402

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk