कोई कहे अंधविश्वासी तुझे कोई कहे मनोवाद है।
सत्य बात ये है भगवन तू जागृति का अनुवाद है।
तू मेरा भगवान है....

कोई पूजे पिता रूप में,कोई पूजे माता।
कोई पूजे सखा रूप में,कोई पूजे भ्राता।
कोई बोले पति रूप में तू मेरा भगवान है।
सत्य तो यह है भगवन हर रूप मे तू विद्यमान है।
तू मेरा भगवान है....

नाथ मेरे में जग से हारी, आन पड़ी में सरन तिहारि।
आज बनाकर बिगड़ी म्हारी,ओर बदल दो जिंदगी सारी।
हे सर्वधारी हे सर्वेश्वर तू ही जगदम्बा, तू ही जगन्नाथ हैं।
सत्य बात तो ये है भगवन तू जाग्रति का अनुवाद है।।
तू मेरा भगवान है....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk