f1e3cb06-ab74-40d2-b7fc-12b2ed8400bf


बगिया में एक फूल खिला था
दिल उसका भवरे से जुड़ा था
पढ़े - जल रही बिखर रही . . .
पर वो भवरा तो मनचला था
डाली डाली फिरता फिरा था

विवश फूल सब जानता था
बस वही उसका सहारा था
वही उसका जग सारा था

एक मीठा सा एहसास जो था प्रेम का
अदभुत सामर्थय वो दे गया विश्वास का
पढ़े - जो आप इक बार घर आ जाते . . .
कि भले ही आज वक्त बुरा है 
पर कल दौड़ हमारा होगा

वो मनचला, एक दिन फिर मेरा होगा
दिन हफ्ते मांह वर्ष गुजरे
पढ़े - नासमझी . . .
फिर कुछ और वर्ष गुजरे
अथक निरंतर प्रेमपूर्ण प्रयास

आखिर पल्लवित हो उठा
वो मनचला अब ठहर चुका है
पढ़े - खुश रहिए आप मुस्कराइए . . .
कुछ और वर्ष गुजर चुके हैं
बस ईश्वर कृपा करे अब सदा


Reeta Poddar

इस पोस्ट पर साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by Techie Desk