- "कम इन माई चाइल्ड! हाऊ इज गोइंग अॉन"?
- "एवरीथिंग इज इज अॉल राइट सर ....."!
- "डैट्स गुड"|
- "आई एम सॉरी माई चाइल्ड| आई एम एक्सट्रीमिली सॉरी, बट योर लिव इज नोट एक्सैप्टेड"|
"बट सर .....! नेक्सट मंथ माई मैरिज....."! - बोलते-बोलते बीच में ही रूक गये मेजर साहब|
- "मैं जानता हूँ मेरे बच्चे| अगले महीने तुम्हारी शादी है| पर मैं भी क्या करूँ? गृहमंत्रालय से मिली सूचनाओं और काश्मीर संग पूरे देश की बिगड़ती हुई हालात से तुम भलीभाँति परिचित ही हो| ऐसे में किसी भी जवान का छुट्टी एक्सैप्ट करना कहाँ तक उचित होगा? मेरी जगह तुम खुद को रख सोच कर देखना"|
सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 1   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 2   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 3   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 4   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 5
मेजर साहब का गला रुँध गया| वह कुछ बोलने के स्थिति में नहीं रह गये थे| आँखें डबडबा गई| पलकों पर अश्कों की झिल्ली पड़ने लगी| कर्नल साहब, मेजर मोहित सूर्यवंशी का मन: स्थिति भाँप गये थे|
- "डोंट पैनिक माई डियर चाइल्ड| ईश्वर पर विश्वास रखो, सब ठीक हो जाएगा| तुम्हारे मैरिज को लेकर हमारे भी कुछ अरमान है| तुम्हारा फादर हमारा फ्रेंड हुआ करता था| जिन्हें इन दहस्तगर्तों ने हमसे छीन लिया कारगिल युद्ध में| आज तुम्हें मौका मिला है अपने फादर के शहादत पर पुष्प अर्पण करने का| तुम्हारी माँ एक शहीद की वीरांगना है एक बार उनसे पूछ कर देख लो क्या जवाब देती है? विश्वास रखो वे भी यही कहेंगी पहले भारत माता उसके बाद ही जननी"|
सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 1   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 2   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 3   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 4   ---   सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 5
मेजर साहब के रग-रग में एक वीर सैनिक का लहू उबाल मारने लगा, कर्नल साहब के व्यक्तव्य से| मेजर मोहित सूर्यवंशी के आँखों का पानी जम कर बारूद बन अंगार बरसाने लगा| वह कोई काफ़िर नहीं जो अपना इश्क़ पाने के लिए बगावत को जिहाद का नाम दे| वह भारत माता का वीर पुत्र है| जिस पर पर्वतीगार का नज़र-ए-करम होता वही शहादत पा भारत माँ के आँचल में सोता है|
कर्नल साहब मेजर मोहित सूर्यवंशी के नज़र में आक्रोश, विक्षोभ और वीरों वाला आत्मविश्वास देख पुनः बोले - "और .....! और फिर ....." बोलते- बोलते एक बार फिर अटक गये कर्नल साहब|
- "और फिर .....! क्या सर"?
- "और फिर .....! तुम्हें कैसे बताऊँ कि सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान के मारे जाने के बाद कश्मीर में नए कमांडर को सक्रिय किया गया है| जो हमारे वतन के लिए घांतक सिद्ध हो सकता है| हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है नहीं तो दूसरी कारगिल छिड़ने में देर न लगेगी| सूत्रों की माने तो आईईडी विस्फोटों का अफगान लड़ाकों के साथ प्रशिक्षण हासिल करने वाले अबू बकर को जैश का नया कमांडर बनाए जाने की खबर है| उसे घाटी में जैश की गतिविधियों को जारी रखने और पाकिस्तान से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है"|
सिलसिले मुलाकातों का मत छोड़िएगा !!!  - भाग 3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk