रुकना कभी आता नहीं 
झुकना कभी सीखा नहीं 
बन कर हम तूफान चले

पढ़े - 
करना तो है काफी .


जान के बदले ले कर जान चले
भारत माँ के वीर नहीं
बन कर हम तूफान चले

पढ़े - 
रुकना कभी आता नहीं


हिम्मत है तो रोक लो
किसीसे हम डरते नहींदुश्मनों का खौफ बन कर हम चले 

पढ़े - किताबें!

डरते नही तकदीर से 
हम हैं आँधी तूफान
'मिराज' के पीछे सारा हिंदुस्तान चले

पढ़े - करना तो है काफी .


नज़र नहीं आते, बादलों में कहीं ग़ुम हो..पर ये ज़मीं सलामत है,क्योकि आसमान में तुम हो..।।


इसी प्रकार भारतीय वायु सेना राष्ट्र की रक्षा में वांतरिक्ष शक्ति का प्रयोग करते हुए शत्रुओं का दमन करने का लक्ष्य करती है।

Hardik Gandhi



इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk