इश्क़ मेरा विकलांग नहीं  - 1 इश्क़ मेरा विकलांग नहीं - 2 इश्क़ मेरा विकलांग नहीं - 3

खुशबू जब भी बस स्टॉप पर आती कालिज के लिए बस पकड़ने,  कई लड़के और आदमी उसे घूरने लगते ऐसा लगता जैसे कि बस चले तो उसके जिस्म के चिथरे - चिथरे कर डाले । मगर खुशबू कैरियर बनाने के लिए अपनी पढाई कर रही थी हर मुसीबत का सामना कर रही थी । पापा अक्सर बीमार रहते मम्मी ही घर चलाती थी ।छोटी सी जनरल स्टोर की दुकान थी ।


खुशबू तीन बहन ही थी जिसमें सबसे बड़ी वही थी आनर्स कर रही थी फाइनल इयर में थी ।
साथ ही जाब की तैयारी भी कर रही थी । बहुत कम बोलने वाली लड़की थी वह ।


आज भी बस में भीड़ थी खुशबू के आगे-पीछे लड़के थे जो रोज घूरते रहते थे उसको । खुशबू अंदर से सहमी थी तभी एक लड़के ने बस के हिचकोले का फायदा उठाकर उसके दुपट्टे को सरका दिया खुशबू ने किसी तरह दुपट्टे सही किया इससे भी नहीं हुआ तो उस लड़के ने उसके के पेट में जोरों से चुटकी काट ली अब तो वह  चीख पड़ी आपलोगों को शर्म नहीं आती क्या अपनी मां -बहन के साथ भी ऐसा ही करते हो ।

लड़के -"अरे बेबी मैंने कुछ किया कहां बस यहाँ हिचकोले की वजह से टच हो गया"।
 इतना कहकर अपने हाथ को वह खुशबू के पेट पर ले जाने लगा तभी एक लड़के ने भीड़ को चीरते हुए उसे थप्पड़ मारा । "कमीने लड़की की कोई इज्ज़त नहीं आजा आज तेरी इज्ज़त मैं उतारता हूँ ।"


 वह लड़का विकलांग था पैर से और बैसाखी के सहारे चल रहा था फिर भी सबकी धुलाई कर दी उसने । फिर सब लड़के ने खुशबू से माफ़ी मांगा तो उस विकलांग लड़के ने उसे जाने दिया । 
बस से उतरकर खुशबू ने उसका शुक्रिया अदा किया तो उसे लड़के ने कहा कोई बात नहीं ये तो सबका फर्ज है ।


उस लड़के ने अपना नाम प्रकाश बताया और कहा" मैं भी आपके ही कालिज में पढता हूँ आपको कई बार देखा है" तो खुशबू भी मुस्कुरा दी ।
अब खुशबू बेफिक्र होकर कालिज आने-जाने लगी कोई भी उसे परेशान नहीं करता ।
प्रकाश हर समय उसकी रक्षा करता ।

प्रकाश नेचर का बहुत अच्छा लड़का था सभी लड़कियों की इज्ज़त करता था वो पढने में भी बहुत तेज था । धीरे-धीरे जो स्टूडेंट्स उसका मज़ाक बनाते अब उसका सम्मान करने लगे थे ।
एक दिन कालिज में फंक्शन था खुशबू भी भाग ली थी स्पीच देने के लिए ।


वहीं डांस प्रोग्राम के लिए एक लड़की मोना जो काफ़ी स्टाइलिस्ट थी शोर्ट ड्रेस पहनी थी एक शरारती लड़के ने जाकर पीछे से चाकू से उसकी टॉप को टच कर दिया टॉप फट गयी ।


मोना को पता भी नहीं चला सभी लड़के मजे ले रहे थे प्रकाश ने देखा तो उसका खून खौल उठा फिर प्रकाश ने अपनी शर्ट उतारकर मोना को दिया तो मोना अचंभित हो गई जब मोना ने देखा कि उसकी टॉप फट गयी तो शर्मसार हो गई फिर मोना रूआंसी होकर कालिज के रूम में गयी एक लड़की ने मोना को बता दिया कि कालिज के आवारा लड़का सुरेश ने ऐसा किया तो, मोना ने पुलिस को बुलाकर उसे अरेस्ट कराया फिर प्रकाश के लिए उसके दिल में इज्ज़त बढ गयी । सभी लड़कियाँ प्रकाश को सम्मान देती थी ।

खुशबू भी प्रकाश को देखकर रस्क करती ।
प्रकाश को खुशबू से प्यार हो गया था अपने आप में सिमटी रहती केवल पढ़ाई से मतलब था उसे और खुशबू भी प्रकाश को चाहने लगी थी ।
फाइनल इयर की परीक्षा के बाद खुशबू की मम्मी ने पढ़ाने से मना कर दिया!
 खुशबू ट्यूशन पढाने लगी बच्चों को और छोटी बहनों को भी पढाती ।


प्रकाश ने अपने जज्बात का कभी इजहार नहीं किया खुशबू के सामने और खुशबू भी इंतजार करती रही फिर रिजल्ट आने के बाद कालिज गयी थी तो पता चला !प्रकाश भी पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्लास लेने लगा था, सर ने ऑफर किया था उसे ।
पर खुशबू ने मार्कशीट लिया और कॉलेज के मेन गेट से बाहर निकलने लगी तभी प्रकाश ने आवाज दी - "खुशबू "
तो खुशबू पलटी उसकी आंखों में चाहत की झलक और बेताबी दिखाई दे रही थी खुशबू को ।

पर प्रकाश ने खुद को संयत किया और कहा -"खुशबू तुम आगे की पढाई पूरी करो मुझसे जो भी मदद हुआ करूंगा ।" खुशबू ने कहा "नहीं कोई बात नहीं बस पढने की इच्छा नहीं अपनी चाहत को सीने में दबाकर खुशबू घर आ गई ।"
पापा की बीमारी में पैसे खर्च होते थे और फिर बहन भी मैट्रिक में थी पैसे कहां से आते इसलिए ट्यूशन देना शुरू कर दिया खुशबू ने ।


एक दिन ट्यूशन देकर खुशबू घर लौटी तो मम्मी ने पूछा -"बेटा ये प्रकाश कौन है आया था तुमसे मिलने "
सुनकर हैरान हो गई खुशबू फिर कहा -"मम्मी मेरे कालेज का है "
फिर उसकी मम्मी ने कुछ नहीं कहा।
खुशबू की बुआ ने उसके लिए रिश्ते तलाश किया जो बहुत अमीर था लड़के की तस्वीर को देखकर सबने पसंद किया ।


मगर खुशबू ने तस्वीर को देखा तक नहीं उसकी आँखे भर आई खुशबू की मोहब्बत को पानी देने वाला कोई नहीं था प्रकाश ने भी कभी इजहार कहां किया था जो वो कोई भी स्टेप लेती इसलिए अपने आँसुओं को समझाने लगी थी ।
मार्केट से घर का सामान लेकर आ रही थी खुशबू कि रास्ते में प्रकाश मिल गया ।



Radha Yshi

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk