वेटर ने चिकन बिरयानी, शामी कबाब ढेर सारी डिशेज लाकर टेबल पर रख दिया ।
पूरा टेबल ही भर गया था थोड़ा सा ही खाई खुशबू फिर दिनेश ने कोल्ड ड्रिंक मंगाया और खुशबू को प्यार से दिया था पीने खुशबू जब पी ली तो दिनेश ने खुशबू को होटेल के एक कमरे की तरफ ले जाने लगा ***


संयोग से प्रकाश भी आज उसी होटेल में आया था अपने स्टूडेंट्स के साथ । उसका स्टूडेंट्स अच्छे नंबरों से पास किया इसलिए उसने प्रकाश को जबरदस्ती होटेल लाया था । जहाँ पर प्रकाश की नजर खुशबू और दिनेश पर पड़ी । दूर से ही प्रकाश देख रहा था कोल्ड ड्रिंक में दिनेश ने कुछ मिलाया था उसे कुछ संदेह हुआ जब दिनेश खुशबू को सेकंड फ्लोर पर ले गया तो प्रकाश भी चुपके-चुपके चल पड़ा ।
खुशबू का सर चकराने लगा था तो दिनेश ने उसे सहारा देकर कमरे के अंदर बेड पर लिटाया ।
प्रकाश  से रहा नहीं गया । जब दिनेश ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया तो ।
इश्क़ मेरा विकलांग नहीं  - 1  इश्क़ मेरा विकलांग नहीं - 2  इश्क़ मेरा विकलांग नहीं - 3

प्रकाश के मन में तरह-तरह का ख्याल आ रहा था दस मिनट बाद उसने दरवाजे को तोड़ दिया तो हैरान रह गया दिनेश खुशबू के कपड़े उतार रहा था और उसका एक दोस्त वीडियो बना रहा था तभी खुशबू के पापा मम्मी भी आ जाते हैं ये सब देखकर उनकी आँखें फटी की फटी रह जाती है प्रकाश दिनेश की धुलाई कर देता है फिर पुलिस को बुलाता है प्रकाश और दोनों को गिरफ्तार करवा देता है ।


खुशबू के पापा और मम्मी को आज आत्म ग्लानि महसूस हो रही थी कि उन्होंने एक हीरे को ठुकराया था । जब खुशबू होश में आती है तो रोने लगती है फिर उसकी मम्मी उसे दिलासा देती है सामने प्रकाश को देखकर खुशबू के दिल में टीस उठती है ।
इश्क़ मेरा विकलांग नहीं  - 1  इश्क़ मेरा विकलांग नहीं - 2  इश्क़ मेरा विकलांग नहीं - 3

खुशबू के पापा उसके हाथ से अंगूठी उतार देते हैं और कहते हैं -"प्रकाश बेटा मुझे माफ कर दो अब मेरी बेटी की शादी तुमसे ही होगी ये सुनकर सबके चेहरे खिल उठते हैं और रोते-रोते खुशबू कहती है पापा वो तन से विकलांग है पर मन से नहीं ।
फिर पापा भी कहते हैं हां बेटा वो विकलांग नहीं है ।

समाप्त 

Radha Yshi

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk