Read A Poetry - We are Multilingual Publishing Website, Currently Publishing in Sanskrit, Hindi, English, Gujarati, Bengali, Malayalam, Marathi, Tamil, Telugu, Urdu, Punjabi and Counting . . .
#आजहिंदीबोलनेकाशौक_हुआ,😐 घर से निकला और एक ऑटो वाले से पूछा,😎 "त्री चक्रीय चालक पूरे जोधपुर शहर के परिभ्रमण में कितनी मुद्रायें व्यय होंगी ?"🙂🙂 ऑटो वाले ने कहा 😇, "अबे हिंदी में बोल रे.."😒
मैंने कहा, "श्रीमान, मै हिंदी में ही वार्तालाप कर रहा हूँ।"🙁 ऑटो वाले ने कहा, "मोदी जी पागल करके ही मानेंगे । चलो बैठो, कहाँ चलोगे?"😛 मैंने कहा, "परिसदन चलो"😐 ऑटो वाला फिर चकराया !😇 "अब ये परिसदन क्या है?"
बगल वाले श्रीमान ने कहा, "अरे सर्किट हाउस जाएगा" ऑटो वाले ने सर खुजाया और बोला, "बैठिये प्रभु"😐 रास्ते में मैंने पूछा, "इस नगर में कितने छवि गृह हैं ??" ☺ ऑटो वाले ने कहा, "छवि गृह मतलब ??" मैंने कहा, "चलचित्र मंदिर"
उसने कहा, "यहाँ बहुत मंदिर हैं ... राम मंदिर, हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, शिव मंदिर" मैंने कहा, "भाई मैं तो चलचित्र मंदिर की बात कर रहा हूँ जिसमें नायक तथा नायिका प्रेमालाप करते हैं." ऑटो वाला फिर चकराया, "ये चलचित्र मंदिर क्या होता है ??" यही सोचते सोचते उसने सामने वाली गाडी में टक्कर मार दी। ऑटो का अगला चक्का टेढ़ा हो गया और हवा निकल गई।
मैंने कहा, "त्री चक्रीय चालक तुम्हारा अग्र चक्र तो वक्र हो गया"🤔🙂🙂 ऑटो वाले ने मुझे घूर कर देखा और कहा, "उतर साले ! जल्दी उतर !" 😛😀😀 आगे पंक्चरवाले की दुकान थी। हम ने दुकान वाले से कहा.... "हे त्रिचक्र वाहिनी सुधारक महोदय, कृपया अपने वायु ठूंसक यंत्र से मेरे त्रिचक्र वाहिनी के द्वितीय चक्र में वायु ठूंस दीजिये। धन्यवाद।"🙂🙂
दूकानदार बोला कमीने सुबह से बोहनी नहीं हुई और तू श्लोक सुना रहा है।😝😆😄😄 आनंद ही आनंद 😆😆😀😀😄😂 😬😬😬😬😬🌞 उपर्युक्त लेख पठन से यदि आप का अंतःकरण प्रफुल्लित हुआ हो😝😝😀😂😄 तो अन्य झुंडों में अग्रसारित करने की कृपा करें।🙂😐😐
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें