Screenshot_20190604-095744%257E2


अचानक से तेरा यूं आना
मेरी जिंदगी को बदल देना

मेरी खुशी में खुश होना
मेरे दुख में तेरा उदास हो जाना

मेरी शरारतों से तेरा रूठ जाना
मेरी मुस्कान से तेरा खिल जाना

मेरे गुस्सा होने पर तेरा यूं मनाना
अकेली राहों में तेरा मेरे साथ होना

आज भी समझ नहीं आता सच क्या था
तेरा अचानक यूं मेरी जिंदगी में आना
या बिन बताए चले जाना



Pooja Poddar

इस पोस्ट पर साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by Techie Desk