क्या हुआ? अगर वह अंधी है तो मगर मैं उसकी आँखें बनूंगा ।
मैं अपने इश्क़ के सच्चे होने की उसके सामने पुष्टि किया था । मगर जब उसने कहा -"वह देख नहीं सकती" तो मैं चुपचाप वहाँ से चला आया ।
ये सोचकर मुझे अपनी चाहत पर शर्म आने लगी कि वह लड़की क्या सोचती होगी? मगर मैं तो आश्चर्यचकित हो गया था । उसके लिए मेरे दिल की चाहत अब भी कम नहीं हुई थी ।
मैंने उस कागज को निकालकर देखा ।

मैंने डरते-डरते रात के बारह बजे उस लड़की का फोन मिलाया रिंग बजने लगी फिर वही मखमली आवाज कानों में रस घोल गयी ।
"हैलो" 
मैने भी हैलो कहके पुकारा
"काया"
तो वह भी मुझे पहचान गयी ।
"काया मैं आपकी सच्चाई जानकर भी आपसे प्यार करता हूं और आपको अपना बनाना चाहता हूं"
काया मेरा इकरार सुनकर चुप हो गयी थी ।
फिर मैंने फोन रख दिया ।
काया से बात करके मेरे दिल को बड़ा सुकून मिला था । कहते हैं ज़माने में अब मोहब्बत नहीं । मगर मेरे दिल में सच्ची मोहब्बत की लौ जल उठी थी ।
पूरी पलटन सहित अपने घर मुम्बई  आ गया । मम्मी पापा बहुत खुश थे कि पूरा परिवार एक साथ हैं ।
मैं अपने कामों में व्यस्त हो गया ।
दो दिनों के बाद दीदी ने एक लड़की की फोटो दिया देखने और कहा कि
वादा है आपसे - भाग - 1   ---   वादा है आपसे - भाग - 2   ---   वादा है आपसे - भाग - 3   ---   वादा है आपसे - भाग - 4   ---   वादा है आपसे - भाग - 5

"सबने इस लड़की को तेरे लिए सेलेक्ट किया है"
मुझे ये जानकर हैरत हुई कि सभी लड़की देख भी आए थे और मुझे कुछ पता भी नहीं चला था ।
मैंने लड़की की तस्वीर देखने से मना कर दिया ।
दीदी से कहा -
"मैं एक लड़की से प्यार करता हूं जब दिल्ली गया था तभी उससे मिला था"
दीदी को आश्चर्य हुआ -
"पागल हो गए हर्ष एक सप्ताह में कहीं किसी को प्यार होता है"
"हां दीदी मुझे हुआ है और मैं उसी से शादी करूंगा"
मैंने कहा ।
"ठीक है फिर लड़की की फोटो दिखाओ उसी से शादी करा देंगे"
दीदी ने हार मानते हुए कहा ।
"लेकिन दीदी एक समस्या है?"
वह क्या ?
"दीदी वह देख नहीं सकती है वह अंधी है"
मेरी बात सुनकर दीदी को अपने कानों पर यकीन नहीं आया ।
वादा है आपसे - भाग - 1   ---   वादा है आपसे - भाग - 2   ---   वादा है आपसे - भाग - 3   ---   वादा है आपसे - भाग - 4   ---   वादा है आपसे - भाग - 5

"हर्ष प्यार तक तो ठीक था मगर ये क्या वह लड़की अंधी है फिर उसका ख्याल छोड़ दो उससे तेरी शादी कभी नहीं हो सकती है"
दीदी ने गुस्से से कहा ।
"मगर दीदी मैं शादी करूंगा तो केवल उसी से वर्ना किसी से नहीं"
दीदी गुस्से से उठकर चली गई ।
 काया ज्यादा बोलती नहीं थी । मैं जो भी पूछता बस उसके जवाब दे दिया करती थी ।
मेरी लव स्टोरी की खबर जब पापा मम्मी को मिली तो मुझे कमरे में बुलाया गया । जहाँ पर मम्मी पापा दीदी जीजू सभी थे ।

लेकिन मैंने सिरे से इंकार कर दिया ।
सबके सामने तो चुप रहा लेकिन बाद में मैंने मम्मी से कहा
"अगर आपलोग मेरी शादी काया से होने नहीं दोगे तो मैं हमेशा-हमेशा के लिए अमेरिका चला जाऊंगा"
मेरी धमकी सुनकर मम्मी परेशान हो गयी ।
आखिरकार सबने मेरी खुशी के लिए ऊपरी दिल से ही सही मगर, काया से शादी कराने को राजी हो गए । > वादा है आपसे - भाग - 4

Radha Yshi

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk