राजे दिल सबसे छिपाया कीजिए,
शक करेंगे उल्फ़ते माज़ी पे सब,
सच को अपनाता नहीं है कोई अब,
दे गया वो शख़्स मुझको इक सबक ,
नर्म दिल को शख्त कर के यार अब,
लम्स की खुशबू में खोना अब नहीं ,
भोगना हो सुख"यशी" या दुख म़गर,

Read A Poetry - We are Multilingual Publishing Website, Currently Publishing in Sanskrit, Hindi, English, Gujarati, Bengali, Malayalam, Marathi, Tamil, Telugu, Urdu, Punjabi and Counting . . .