जूही तू ना पढाई वढाई छोड़ दे और मेरी तरह सेटल हो जा सोनम ने अंगड़ाई लेते हुए कहा ।क्या सोनम पागल हो गई हो अपने सपने को कैसे जाने दूं बार बार पापा मुझे डिस्टर्ब करते शादी के लिए तो क्या इसका मतलब हार मान लूं ।
अरे मेरी फूल सी कोमल प्यारी दोस्त तेरे भले के लिए कहती हूँ तुझे जाब भी चाहिए और पापा की खुशी भी दोनों में से एक का चयन कर लो वर्ना दो नाव पे सवार होकर कुछ नहीं कर पाओगी ।सोनम मुझे पापा की खुशियाँ प्यारी है और अपना कैरियर भी पर पापा ने जाब करने से साफ मना कर दिया । उनका कहना है पहले शादी फिर जाब ।

दीवानगी का सुरूर - 1  ---  दीवानगी का सुरूर - 2  ---दीवानगी का सुरूर - 3

"हाँ तो ठीक बोल रहे पापा " सोनम ने कहा ।"देख जूही मेरी लाइफ कोई टेंशन नहीं शादी करने के बाद "अरे तेरी तो लव मैरिज है पति प्यार करने वाला है पता नहीं मेरा क्या होगा?शक्की मिजाज का हुआ तो फिर गयी काम से जूही शादी के नाम से घबराने लगती थी ।
"अरे जूही डर मत सब ईश्वर पर छोड़ दे ""हां जूही सबकुछ अपनी किस्मत पर सौंप दिया है अब जो करे किस्मत !"जूही का एक जगह रिश्ता लगता है लड़के वाले आते हैं देखने ।"सोनम कैसी लग रही रे पसंद करेंगे या नहीं गेस्ट सब ""अरे खूबसूरत लग रही हो चाँद का टुकड़ा अगर पसंद नहीं किया तो समझो उनको पसंद करने ही नहीं आता है ।" सोनम ने कहा  फिर जोर से दोनों हंस पड़ती हैं ।

दीवानगी का सुरूर - 1  ---  दीवानगी का सुरूर - 2  ---दीवानगी का सुरूर - 3

पांच दिन तो हो गए जूही कोई जवाब आया सोनम ने पूछा"हाँ सोनम मैं पसंद नहीं आई पता नहीं क्यों ?""पता नहीं जमाने के लोग कैसे होते हैं" सोनम ने खिसयाते हुए कहा ।एक दिन जूही फेसबुक पर शरद सुमन के नाम से सर्च बाक्स में देखती है । फिर वो भी सर्च करती है तो लगता है उसे कि यही लड़का है जिसने उसे रिजेक्ट किया है । मन में सोचती है आखिर लड़के लोग चाहता क्या है क्यों रिजेक्ट किया पूछूंगी ताकि पता तो चले । फिर वह रिक्वेस्ट भेज देती है ।
हाय लिखकर छोड़ देती है ।शरद सुमन रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेता है ।शरद - "हाय आप कौन ""मैं जूही "


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk