- "सच में तुम पगला गये हो| तुम्हारे सर पर सनी लियोनी सवार है| जाकर कहीं उससे छुटकारा पा कर आओ फिर बात करेंगे"|
- "मेरी वाइफ किसी और के संग मंटो, मंटो खेल रही है और मुझे सनी लियोनी ढ़ूँढ़ना पड़ रहा| हाय रे! किस्मत"|
- "अगर ढ़ूँढ़ना नहीं था तो फिर डिवोर्स ही क्यों दिया तुमने"?
- "फक़त फ्रीडम जो चाहिए थी| और फिर तुम्हें तुम्हारा सपना भी तो पूरा करना था"|
- "वह तो हमारे रिलेशन में रहते हुए भी हो सकता था"|
- "हो सकता था .....! पर हुआ तो नहीं| मैं बिना नाइट पार्टनर के एक दिन भी नहीं बिता सकता था और तुम्हारे सपनों के बीच आने का मेरा कोई इरादा था नहीं| और फिर तुम्हें भी तो अलग-अलग मर्दों का चस्का था ही, फिर क्या फर्क पड़ता अगर हम साथ ही होते तो"|
- "मैं उस माहौल में पली-बढ़ी हूँ पर तुम तो इंडियन थे फिर तुम्हें क्यों "Y" क्रोमोसोम का चस्का था| मुझ से कहीं अधिक तो तुम सनी लियोनी गेम में माहिर थे| अब तो फ्री हो फिर क्यों नहीं खेलते गेम"?
- "कमॉन यार ....! तुम तो नाराज़ हो गयी"|
- "तुम बात ही ऐसी कर रहे हो"|
आई मिस यू . . . - 1   ---   आई मिस यू . . . - 2   ---   आई मिस यू . . . - 3
- "क्या करूँ? तुम्हें जरूरत से ज्यादा ही मिस जो कर रहा| और फिर इसमें मेरा क्या दोष है? मैंने बचपन से ही अपनी मोम-डेड को लड़ते-झगड़ते ही देखा| कभी दो पल को उन दोनों को बिना लड़े-झगड़े नहीं देखा था मैंने जिस कारण शादी-विवाह जैसी संस्था से मेरा विश्वास उठता चला गया था| और यही वजह था कि मैं बच्चा भी नहीं चाहता था| कारण मैं अपने जैसा बचपन अपने बच्चे को नहीं देना चाहता था| तुम समझ सकती हो मेरी फिलिंग| तुमसे मैरिज करना महज मेरा स्वार्थ था अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाने का| पर मालूम नहीं कब तुमसे प्यार होने लग गया| तुम्हारा ड्रीम, मुझे अपना सा लगने लगा| शायद यही तो हमारे सच्चे प्यार का अंकुरन है| सच अगर तुम नहीं आती मेरे लाइफ में तो मैं कभी फैमिली का मीनिंग ही नहीं समझ पाता| तुम्हें मेरा ख़्याल रखना, मेरे लिए सोचना, मुझे ओरिजिनल अमेरिका और दुनिया से वाकिफ कराना; यही तो प्यार था| जिसके लिए मैं बचपन से तरसा था वह सब कुछ तुमसे मुझे मिला| फिर तुम्हारे सपनों के बीच मैं कैसे आ सकता था| तुम्हें बॉलीवुड सिंगर बनना था और तुम बनोगी| यह मेरा बिलीव है"|
- "इमोशनल कर रहे हो प्रत्युष, अब तुम"|

- "हुम्म्म्मम् ...!"
- "व्हाट हैप्नंड"?
- "नो-नो ...! बस यूँ हीं आँखें डबडबा आयी"|
- "उफ्फ़ ....! डोंट बी सिल्ली प्रत्युष| क्या बच्चों की तरह रोने लगे हो"?
- "अच्छा लिव दिस मेटर| ये बताओ कुछ प्रोग्रेस हुआ या नहीं तुम्हारे कैरियर का"?
- "हम्म्म ...! तुम्हें तो बतायी ही थी दो सॉन्गस रिकॉर्ड हो चुका है एक और आइटम सॉन्ग की बात चल रही है| जल्दी ही फाइनल होने पर बता दूँगी"|
- "आई एम वेटिंग| और हाँ ...! कोई प्रॉब्लम हो या जरूरत हो तो याद करने से बिलकुल भी हिचकना नहीं| पति बनके न सही पर एक दोस्त के रुप में तो निभाया ही जा सकता है| और फिर प्यार तो हम आज भी करते ही है भले दूर तन है मन तो संग-संग ही है"| >>> . . . आई मिस यू . . . - 3


Rajan Singh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर साझा करें

| Designed by Techie Desk